बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को एक बहुत बड़ी सौगात दी है। पटना में छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में हुए विशाल प्रदर्शन के ठीक तीन दिन बाद, सीएम नीतीश कुमार ने शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति को फिर से लागू करने का ऐलान कर दिया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग को इस संबंध में नियम में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है और यह आगामी चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4) से ही प्रभावी होगा।..वहीं नीतीश कुमार के इस बयान पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा की "जहां तक डोमिसाइल की बात है, हमने पहले भी कहा था कि जब हमारी सरकार आएगी, तो हम इसे लागू करेंगे। यह सरकार वही कर रही है जो तेजस्वी कर रहे हैं। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि वे 'माई बहन मान' योजना की भी नकल करेंगे। उनके पास अपना कोई विजन या रोडमैप नहीं है।' <br /> <br />(((Before the assembly elections in Bihar, Chief Minister Nitish Kumar has given a very big gift to the teacher candidates. Just three days after the massive demonstration led by student leader Dilip Kumar in Patna, CM Nitish Kumar has announced the re-implementation of the domicile policy in teacher recruitment. Announcing on social media on Wednesday, he said that the Education Department has been instructed to make necessary amendments in the rule in this regard and it will be effective from the upcoming fourth phase of teacher recruitment examination (TRE-4). On this statement of Nitish Kumar, RJD leader Tejashwi Yadav said, "As far as domicile is concerned, we had said earlier that when our government comes, we will implement it. This government is doing the same thing that Tejashwi is doing. In the coming days you will see that they will also copy the 'Mai Behan Maan' scheme. They have no vision or roadmap of their own."))) <br /> <br />#BiharTeacherVacancy #NitishKumar #TejaswiYadav #DomicilePolicy #BiharNews #RJD<br /><br />~PR.338~ED.106~GR.124~HT.96~